टाटा ग्रुप (Tata Group) की सभी मेटल कंपनियों (Metal companies) के टाटा स्टील (Tata steel) में विलय को मंजूरी दे दी गई है। टाटा ग्रुप के निदेशक मंडल ने गुरुवार की बैठक में अपनी सात मेटल कंपनियों को ग्रुप की ही प्रमुख स्टील कंपनी यानी टाटा स्टील लिमिटेड (TATA steel limited) में मर्जर मंजूरी दे दी।
टाटा स्टील में जिन सात कंपनियों का विलय होगा, उनमें टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, टीआरएफ लिमिटेड, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड, एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड शामिल हैं |
source |
Tata ने शेयर मार्केट को दी जानकारी
टाटा समूह ने भारतीय स्टॉक मार्केट एक्सचेंजों को सूचित किया और कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ("बोर्ड") ने 22 सितंबर, 2022 को आयोजित अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ सात (7) समामेलन योजनाओं पर विचार और अप्रुवल किया।
शेयरों में तेजी
आपको बता दें कि इस खबर के बाद आज शुक्रवार को कारोबार के शुरुआत दौर में टाटा स्टील के शेयरों (Tata steel share) में जबरदस्त तेजी आई। कंपनी के शेयर लगभग 4% तक की बढ़त देखी गई। टाटा स्टील के शेयर अभी 105.20 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
देश की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील की छह सहायक कंपनियों का उसके साथ विलय करने की योजना को मंजूरी दे दी गई है. एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. बयान में बताया गया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव को कंपनी के बोर्ड ने बृहस्पतिवार को मंजूरी दी.
टाटा स्टील द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने छह सहायक कंपनियों के टाटा स्टील में प्रस्तावित विलय की योजनाओं पर विचार किया और उन्हें मंजूरी दे दी.’’
ये सहायक कंपनियां हैं ‘टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड’, ‘द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड’, ‘टाटा मेटालिक्स लिमिटेड’, ‘द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ ‘टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड’ और ‘एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड’.
‘टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ में टाटा स्टील की 74.91 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके अलावा उसकी ‘द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड’ में 74.96 प्रतिशत, ‘टाटा मेटालिक्स लिमिटेड’ में 60.03 प्रतिशत और ‘द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ में 95.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि ‘टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड’ और ‘एस एंड टी माइनिंग कंपनी लिमिटेड’ दोनों उसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां है.
बोर्ड ने टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी ‘टीआरएफ लिमिटेड’ (34.11 प्रतिशत हिस्सेदारी) की भी टाटा स्टील लिमिटेड में विलय को मंजूरी दी.
Content Source..
- https://www.livehindustan.com/business/story-tata-group-all-metal-companies-merged-into-tata-steel-shares-jumped-above-105-rupees-7121702.html
- https://www.india.com/hindi-news/business-hindi/tata-steel-tata-steel-board-approves-merger-5647435/
Comments
Post a Comment