Diwali 2022 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में दिवाली प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022, सोमवार को है। पंचदिवसीय दिवाली का त्योहार धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज तक चलता है। दिवाली को दीपावली भी कहा जाता है। इस दिन शाम को लक्ष्मी-गणेश पूजन भी किया जाता है। इस दिन की लोग एक-दूसरे को बधाई भेजते हैं। आप भी दिवाली की अपनों को भेजें हार्दिक शुभकामनाए| Also Read Source Happy Diwali 2022: इस दिवाली जलाना हजारों दीये, 1. दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली…|| SHUBH DEEPAVALI 2022 2. दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो, ऐसी आए झूम के ये दीवाली, हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…|| 3. दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहे, जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे|| “दिवाली की हार्दिक बधाई” 4. है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान, सुख और समृध्दि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों क...